LetMeGettttt

Gyasuddin Khan

WHAT IS OTG? and HOW IT WORKS?

What is OTG? and How OTG Works?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की OTG क्या होती है, इसके क्या क्या फायदे हैं और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकतें हैं | वैसे तो आप लोगों ने OTG का इस्तेमाल किया ही होगा और आप में कई ये भी जानते होंगे की OTG क्या होती है लेकिन जो यह नहीं जानते हैं की OTG क्या होती है उन्हें तो हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए इसके साथ साथ जिन्हें पता है उन्हें भी हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हम आपको केवल यही नहीं बताएँगे की OTG क्या होती है बल्कि इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताएँगे की इसके फायदे क्या-क्या है, आप इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकतें हैं और भी बहुत कुछ | तो यह सब जानने के लिए हमारा पोस्ट पूरा पढ़ें |

What is OTG or USB OTG(On The Go)?




 


OTG की Full Form होती है On-The-Go | इसमें जो On The Go है उसका मतलब है कभी भी, कहीं भी, कैसे भी और इसका मतलब यह है की अगर आपके पास मे एक USB OTG Supported Device है तो आप उस USB OTG Supported Device मे अलग अलग USB Support करने वाले Devices को Connect कर सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल कर सकतें हैं | इसके लिए आपको किसी Specific Requirement की ज़रूरत नहीं है आप जब चाहे, जहाँ चाहे उन Devices को अपने USB OTG Supported Device से Connect  कर सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल कर सकतें हैं | इसका आविष्कार 2001 मे हुआ और इसकी मदद से आप दो Compatible USB Support करने वाली Devices को आपस में Communicate करा सकतें हैं और आपस मे Data को Transfer भी कर सकतें हैं | जब से Android Phones आये हैं इनका इस्तेमाल भी बहुत बाद गया है | वैसे तो यह एक Hardware Feature है लेकिन Hardware के साथ साथ इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके OTG Supported Device यानी आपके Android Phone मे उसके लिए Specific Software और उसके Drivers भी होने चाहिए | इसका मतलब यह की ये Hardware और Software दोनों का Combination है |

OTG Supported Mobiles – Check for Compatibility

How do I know if my Android device supports USB OTG? 

यदि आप जानना चाहते हैं की आपका Android Phone OTG Support करता है या नहीं तो इसके लिए आप या तो अपने Android Phone की Packaging मे OTG के Logo को देख सकतें हैं | यदि आपके Android Phone की Packaging मे OTG का Logo है तो मतलब आपका Android Phone OTG को Support करता है | इसके अलावा आप एक Mobile Application के द्वारा भी पता कर सकतें है की आपका फ़ोन OTG को Support करता है या नहीं | इस एप्लीकेशन को Download करने के लिए आप चाहे तो इस Link पर Click करके इस एप्लीकेशन को Play store से Download कर सकते हैं -  USB OTG Checker

OTG LOGO FOR SUPPORTED DEVICES
how to use otg cable

How to Use OTG on Smartphone or Tablet? 

सभी Smartphones मे Charging Port होता है और उसे Micro USB Port कहते हैं जहाँ आपको अपने USB Cable को Attach करना होता है | यदि आपका Android Device USB OTG को Support करता है तो फिर आपको अपने Android Device के लिए एक उचित OTG Cable की ज़रूरत होती है जिसकी मदद से आप अपने Android Device को किसी दूसरे OTG Supported Device से Connect कर सकते हैं और उनके बीच मे Communication कर सकते हैं और Data को आसानी से एक Device से दूसरी Device मे Transfer कर सकते हैं | 

How OTG Works?

दोस्तों होता क्या जब आप अपने Smartphone से किसी OTG Supported Device को Connect करते हैं तो जो वो OTG Supported Device है उसे काम करने के लिए Power की ज़रूरत होती है और ये Power उसे आपका Smartphone Supply करता है अपने USB Port के ज़रिए | यदि OTG Supported Device को Power Supply नहीं होगी तो वह काम नहीं कर पाएगी | आप OTG (On The Go) की मदद से केवल Data को ही Transfer नहीं कर सकते बल्कि अपने Android Device से बहुत सारी USB OTG Supported Devices को Connect भी कर सकतें हैं जैसे - Pen drive, Keyboard, Mouse, USB Fan, USB Flash Light, External Hard Disk, Game controllers, Ethernet connectivity, Camera controller आदि | 


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की अब आपको OTG (On The Go) के बारे मे सभी जानकारी मिल गई होंगी |
WHAT IS OTG? and HOW IT WORKS? WHAT IS OTG? and HOW IT WORKS? Reviewed by MyMultipleChoice on 06:39 Rating: 5

No comments:

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.