LetMeGettttt

Gyasuddin Khan

TYPES and VERSIONS of USB CABLES

Types and Versions of USB cables | जाने USB Cable कितने प्रकार की होती हैं और इसके कितने Versions हैं |


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की USB Cable क्या होती है, ये कितने प्रकार की होती है, इसके version कौन-कौन से हैं और कौन सी USB Cable की Data Transfer Speed कितनी है | दोस्तों आप सभी USB cable का इस्तेमाल करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है की Latest USB type कौन सा है या किसकी Data Transfer Speed सबसे ज्यादा है और आपके Mobile मे जो USB Cable इस्तेमाल होती है वो कौन सी है | यदि आप यह सब जानना चाहते हैं तो आपको उसके लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा जिससे आप सभी USB cable के बारे मे Detail मे समझ जायेंगे |

What is USB?

USB की Full Form है "Universal Serial Bus". ये एक ऐसी चीज़ है जिसकी मदद से आप दो Compatible Devices के बीच आपस मे Connection बना सकते हैं, Data को बड़ी ही आसानी से Transfer कर सकते हैं, Communicate कर सकते हैं और आप बड़ी ही आसानी से इसे Universally Use कर सकते हैं | इसे January 1996 मे Compaq, DEC, Intel, IBM, Microsoft, NEC और Nortel कम्पनियों ने मिलकर बनाया |

Types of USB Connectors-

अब हम बात करते है USB Connectors की तो ये USB Versions से बिलकुल अलग हैं | बहुत से लोग ये सोचते है की जो USB Type C है वो USB 3.0 है या USB 3.1 है या वो आपस मे एक जैसे हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योंकि जो Versions है वो एक दम अलग हैं और जो आपके Connectors हैं वो भी एक दम अलग हैं |

USB Connectors 3 Types के होते हैं

1. USB Type A - इसका Shape Rectangular होता है और यह सबसे ज्यादा use होने वाला normal Connector है | आपके USB Mouse मे , Pen drive मे , Charging Cable के end मे या आपकी Hard Drive मे जो Connector देखने को मिलता है वो USB Type A ही होता है |

types of usb and their speed


2. USB Type B - यह Connector Commonly use नहीं होता है | इस connector का Shape थोडा Square जैसा होता है जिसे आपने printer मे , Modems मे Scanner में और कुछ Specific Accessories मे देखा होगा |

different types of usb cables


3. USB Type C - इसे आप Future Connector भी कह सकते है क्योंकि आने वाले समय मे लगभग सभी Devices मे आपको यह Connector देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को चार्ज तो कर ही पायेंगे लेकिन इसके साथ साथ आप इससे Data को भी Transfer कर पाएंगे और बहुत सारे External Peripherals को भी इस्तेमाल कर पाएंगे | यह connector size मे बहुत छोटा होता है और Reversible होता है मतलब इसे आप दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं फिर चाहे आपको इसे उल्टा इस्तेमाल करना हो या सीधा |

types of usb extension cable

अगर हम बात करें दूसरी Devices की जैसे की Digital Cameras, Smartphones या Tablets की तो आपको इसमें थोड़े और ज्यादा USB Type देखने को मिल जाते है और जो आपको मिलता है वो है Micro USB और Mini USB, ये Type A मे भी होते और Type B मे भी | तो आपको basically दो type के मिलते हैं Micro USB और दो type के मिलते हैं Mini USB बाकी Type A,B,C तो है ही | यह April 2000 मे Release हुआ |

4. Micro USB - जैसा की आप सभी जानते हैं की जो आपके Mobile Phones मे use होता है वो Micro USB होता है लेकिन वो Type B का Micro USB होता है नाकि Type A का |

types of usb cables for phones

5. Mini USB - यह आपको पुराने Devices मे देखने को मिलता है जैसे पुराने मोबाइल Phones, पुराने MP3 Players or Music Players और Cameras मे |

types of usb with pictures

USB Versions-

अब दोस्तों हम बात करते हैं USB के versions की | देखिये USB के वैसे तो बहुत सारे versions हैं लेकिन जो Main है और जिनको हम सबसे ज्यादा Commonly इस्तेमाल भी करते हैं , जिनके बारे मे हम सुनते भी हैं वो इस प्रकार हैं |

1. USB 1.x or 1.0 - यह January 1996 मे Release हुआ और इसकी जो Data Transfer Speed Limit थी वो थी 1.5 Mbit/s(Low Bandwidth or Low Speed) | इसकी Speed बहुत ज्यादा कम होने की वजह से और इसमें कुछ कमियों के कारण यह ज्यादा time तक Market मे टिक नहीं पाई |


2. USB 1.1 - यह August 1998 मे Release हुआ और इसकी जो Data Transfer Speed Limit थी वो थी 12 Mbit/s(fast Speed) | ये आज कल बहुत ही Slow माना जाता है इसलिए अब बहुत ही कम इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जब ये Launch हुआ था तब इसे काफी Fast माना जाता था |


3. USB 2.0 - यह April 2000 मे Release हुआ और इसकी जो Data Transfer Speed Limit थी वो थी 480 Mbit/s(High Speed or High Bandwidth) | इसकी Speed पहले वाले version से थोड़ी ठीक ठाक थीं लेकिन फिर इसके बाद इससे और ज्यादा Speed वाला USB version Launch हुआ जो था USB 3.0 |


4. USB 3.0 - यह November 2008 मे Release हुआ और इसको हम USB Super Speed भी कहते हैं | इसकी जो Data Transfer Speed Limit  है वो है 5 Gbit/s | ये पहले और दूसरे वाले versions के मुकाबले बहुत ही fast था |


5. USB 3.1 - यह July 2013 मे Release हुआ और इसको हम USB Super Speed 2 भी कहते हैं | इसकी जो Data Transfer Speed Limit है वो है 10 Gbit/s | यह सबसे Fast Data को Transfer करता है | 



उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की USB Connector क्या होते हैं और इसके Version कौन- कौन से हैं और कौन सा Type और Version Latest है |
TYPES and VERSIONS of USB CABLES TYPES and VERSIONS of USB CABLES Reviewed by MyMultipleChoice on 07:02 Rating: 5

No comments:

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.