LetMeGettttt

Gyasuddin Khan

क्या आप भी कर रहे हैं इन Passwords का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका अकाउंट

क्या आप भी कर रहे हैं इन Passwords का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका अकाउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क):

वर्ष 2018 खत्म होने को है। हम वर्ष 2019 में कदम रखने वाले हैं। ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि हम सभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर 2018 में हुए सिक्योरिटी ब्रीच, डाटा चोरी जैसी घटनाओं पर दोबारा गौर करें। हाल ही में हुए डाटा चोरी की बात करें तो Marriott के करीब 500 मिलियन गेस्ट्स का निजी डाटा चुरा लिया गया था। वहीं, इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियों के डाटा लीक होने की खबरें आती रही हैं। ऐसी घटनाओं के बाद कई यूजर्स ने अपने अकाउंट्स के पासवर्ड बदल लिए थे। लेकिन इन सब के वाबजूद भी वर्ष 2018 का सबसे लोकप्रिय पासवर्ड 123456 रहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सबसे असुरक्षित पासवर्ड है।

जानें वर्ष 2018 की 100 सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट:

पावर मैनेजमेंट कंपनी SplashID ने 100 सबसे खराब पासवर्ड्स की वार्षिक लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे टॉप पर 123456 पासवर्ड लिस्टेड है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर password लिस्टेड है। तो तीसरा नंबर 123456789 का है। यह पासवर्ड पिछले वर्ष से तीन पायदान ऊपर आ गया है। इसके अलावा qwerty और admin जैसे पासवर्ड्स भी यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इनका पायदान ऊपर नीचे होता रहता है। वहीं, इस वर्ष की लिस्ट में 25 नए पासवर्ड्स की एंट्री हुई है। इसमें princess, sunshine, !@#$%^&* और Donald शामिल है।

जानें 25 सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट:

इसमें 123456, password, 123456789, 12345678, 12345, 111111, 1234567, sunshine, qwerty, iloveyou, princess, admin, welcome, 666666, abc123, football, 123123, monkey, 654321, !@#$%^&*, Charlie, aa123456, Donald, password1 और qwerty123 शामिल हैं। अगर आप इनमें से कोई पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम सलाह देते हैं कि इन्हें तुरंत बदल लें। क्योंकि हैंकर्स इन पासवर्ड्स के जरिए आपका अकाउंट आसानी से हैक कर सकते हैं।

क्या आप भी कर रहे हैं इन Passwords का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका अकाउंट क्या आप भी कर रहे हैं इन Passwords का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका अकाउंट Reviewed by MyMultipleChoice on 01:49 Rating: 5

No comments:

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.